यूनीप्रोडैक्ट कपंनी में HSPC ने मारी रेड, पानी व एसटीपी के लिए सेंपल, मची अफरा तफरी

UNI 2 1

गांव के सरपंच व समाज सेवी ने कैमिकल युक्त पानी छोडने व पानी चोरी की थी शिकायत
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित कारपेट बनाने वाली यूनीप्रोडेक्ट कंपनी में हरियाण प्रदूषण नियत्रंण टीम ने रैड मारी। टीम के अचानक रैड मारने से कंपनी में अफरा तफरी मच गई। टीम ने कंपनी से पानी व एसटीवी के तीन तीन सैपल लिए तथा जांच के लिए लेब में भेज दिए गए है।Rewari: वृंदावन धाम के लिए धारूहेड़ा से आरती यात्रा को दिखाई हरी झंडी

 

बता दे कि जड़थल के सरपंच राज बहादुर व समाजसेवी राजेश शर्मा ने जन स्वास्थ्य विभाग, हरियाण प्रदूषण नियंत्रण विभाग को शिकायत देते हुए कहा था कि कंपनी की ओर से कैमिकल युक्त पानी जमीन में छोडा जा रहा है, इतना ही कंपनी पर अनुमति से ज्यादा पानी दोहन के भी आरोप लगाए थे। सरपंच का आरोप है कि कंपनी की ओर वाटर सप्लाई के लिए मीटर लागया हुआ है, लेकिन बिना मीटर सीधे ही पानी लिया जा रहा है।

सरेआम पानी की भी चोरी की जा रही है। विभागो के पास पहुंची शिकायत के बाद हरियाण प्रदूषण नियत्रंण टीम की ओर से साइटिस अंजू व एसडीओ प्रवीन कुमार कंपनी पहुंचे । टीम ने पानी व एसटीपी के सेंपल लिए गए! करीब तीन घंटे तक टीम ने कंपनी के एसटीपी व पानी खपत के सारे डाटा भी चैक किए।Lok Adalat: Rewari-Bawal-Kosli में लोक अदालत 9 को

सेंपल भेजे जांच के लिए: हमें जो शिकायत मिली थी उसके चलते हरियाण प्रदूषण नियत्रंण टीम ने कपंनी में ओचक निरीक्षण करते हुए पानी के सेंपल, पानी के डाटा व एसटीपी के सेंपल लिए ताकि कमियो का पता चल सके! सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि क्या गलत है।
हरीश शर्मा, क्ष़़ेत्रीय अधिकारी हरियाण प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड