Pollution: धारूहेड़ा में फिर बिगड़ा एक्यूआई, दीवाली से पहले ही बिगडे हालात

POLLUTION

Pollution: धारूहेड़ा कस्बे में मौसम में नमी के कारण प्रदूषण बढ़ने लगा है। जिससे सांस संबंधी दिक्कतें होने का खतरा बना हुआ है। बढते प्रदूषण के चलते ग्रैप-2 लागू कर दिया गया है। इतन ही नहीं बुधवार को धारूहेड़ा में एक्यूआई 255 रहा। जो स्वास्थ्य के लिए घातक है।

बढ़ते प्रदूषण के बीच एक्यूआई जानलेवा बनता जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदूषण बोर्ड ने ओचक निरीक्षक किए जा रहे है। लेकिन पिछले दो ने बढते प्रदूषण् के चलत एक्यूआई खतरनाक हो गया है। साफ जाहिर है धूल उडना बंद नहीं हो रहा है।

धारूहेड़ा में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर अस्वस्थ दर्ज किया गया है। वर्तमान में जहरीले तत्व का स्तर 255 है। यह स्तर पिछले दिन की तुलना में 50 अंक अधिक है। एक्यूआई विभिन्न वायु प्रदूषकों को मापता है। ये रीडिंग्स हवा में हानिकारक कणों की सांद्रता को दर्शाती हैं। मौसम और प्रदूषण के कारकों के आकलन के बाद वायु गुणवत्ता निर्धारित की जाती है।Pollution

धारूहेड़ा में फिर बिगड़ा एक्यूआई, दीवाली से पहले ही बिगडे हालात
धारूहेड़ा में फिर बिगड़ा एक्यूआई, दीवाली से पहले ही बिगडे हालात

दीपावली से पहले बिगडा एक्यूआई: बता दे कि हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में काफी हद तक राहत मिली थी। लेकिन एक बार फिर अब प्रदूषण का जहर घुला हुआ नजर आ रहा है। दिवाली से पहले ही हालात फिर बिगड़े हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

दीपाली से पहले फिर बढा प्रदूषण
दिनांक धारूहेड़ा
15 अक्टूबर 218
16 अक्टूबर 220
17 अक्टूबर 218
18 अक्टूबर 201
19 अक्टूबर 224
20 अक्टूबर 218
21 अक्टूबर 210
22 अक्टूबर 229
23 अक्टूबर 255
……………..

धूल को बैठाने के लिए नपा व फायर बिग्रेड की ओर से पानी की बोछारे की जा रही है। टीम भी कंपनियों मे निरीक्षण कर रही है। पडोसी जिलों से दूषित वातावरण हमारे यहां पहुंच रह है। धूल फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिए जा रहे है।Pollution
हरीश शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण