Haryana: रेवाडी बैंक में सेंध लगाने वाले चार बदमाश काबू, CIA कोसली को मिली बडी सफलता

ARRESTED

Haryana:   CIA कोसली का बडी सफलता मिली है। सीआईए कोसली ने चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी गिरोह से 28 दिसंबर की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कोसली मे जंगला काटकर बैंक में सेंघ लगाई थी।

जानिए क्या है मामला: बता दे कि हरियाणा के जिला रेवाडी के कोसली बैंक शाखा के पास रह रह दुकादार शाखा प्रबंधक सीताराम मीना को फोन पर बताया था कि बैंक परिसर के खिड़की टूटी हुई है।

सूचना के बैंक प्रबंधक व पुलिस टीम मौक पर पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में बैंक का मुख्य गेट खोलकर बैंक स्टाफ व पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे, तो पाया कि स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था। हालांकि उसमें चोरी नही कर पाए थे।

ARRESTED

जबकि स्ट्रांग रूम का लॉक क्षतिग्रस्त हो गया। चोर बैंक परिसर से तीन लेजर प्रिंटर, चार बैट्री व एक डीवीआर चोरी कर ले गए थे। 29 दिसंबर को कोसली थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया था।

 

चार आरोपी काबू: सीआईए ने जांच करते हुए यूपी के जिला हाथरस के हसायन निवासी राज रोशन उर्फ कृष्णा, सोनू, बरीगमा निवासी सन्नी कुमार व यूपी के ही शहबाजपुर निवासी जितेंद्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया।

लिया जाएगा रिमांड: लूट गिरोह में शमिल एक युवक हिस्ट्रीशीटर भी है। सीआईए ने उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।