Haryana Rajput Pratinidhi Sabha: लोकसभा कॉर्डिनेटर नियुक्त, जानिए आपको जिला में कौन बना है कॉर्डिनेटर

BREAKING NEWS

अनूप चौहान संरक्षक और अमित पाल मीडिया कॉर्डिनेटर बने

Haryana Rajput Pratinidhi Sabha : हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने लोकशाही में समाज की बढ़ चढ़ कर भागीदारी और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए नई नियुक्तियां की। लोकशाही के पर्व चुनाव में समाज की सक्रियता सुनिश्चित करने में नव नियुक्त कॉर्डिनेटर मुख्य भूमिका निभाएंगे।

हरियाणा के Rewari Municipal Council कार्यालय में हंगामा, थाने पहुंचा मामला ?

सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा लोकनिर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य कार्यकारी अभियंता अनूप चौहान को संरक्षक और अमित पाल सिंह परमार न्यायवादी को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया।

APPOINTMENT

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ अशोक तंवर को गुड़गांव , शिक्षाविद रिछपाल सिंह राणा को करनाल, सुगम पाल सिंह तंवर को कुरुक्षेत्र,युवा अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह परमार को भिवानी-महेंद्रगढ़, डा विजय पुंडरी को रोहतक,पूर्व सरपंच राजबीर सिंह बधोली को अंबाला, वीरेंद्र सिंह चौहान को हिसार, ठाकुर पूर्ण सिंह राठौर को सिरसा, युवा नेता राजेश रावत एडवोकेट को फरीदाबाद का बनाया गया है।

Bhiwadi News: Alwar Bypass पर बने रेंप को लेकर Rajasthan Haryana प्रशासन में तना तनी ?

इंस्पेक्टर चरण सिंह चौहान को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मिशन परिसीमन 2026 अभियान के तहत अपने अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रस्तावित व्यवाहारिक स्वरूप का डाटा जुटाने, लोकशाही के पर्व चुनाव में समाज की सक्रियता सुनिश्चित करने में नव नियुक्त कॉर्डिनेटर मुख्य भूमिका निभाएंगे।

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan