Haryana News : मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब व बेसहारा लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया गया है। रेवाड़ी डीसी ने बताया कि रेवाड़ी जिले के सात गांवों से विधवा, अनुसूचित जाति व अन्य वर्ग के 2380 लोगों ने आवेदन किया है।
मौके पर ही सर्वे टीम ने सारी फीड बेक ली गई है। अंतिम सत्यापन चरण पर है जल्द ही अब इन सात गांवों लोगो को 100 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। Haryana News
बता दे कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब व बेसहारा लोगों को आवास के लिए आवेदन मांगे गए थे। रेवाड़ जिले के सभी खंडों से सात गांवों को चिन्हित किया गया है। इसी को लेकर उपायुक्त अभिषेक मीना ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की।
डीसी ने बताया कि रेवाड़ी जिले के सात गांवों से विधवा, अनुसूचित जाति व अन्य वर्ग के 2380 लोगों ने आवेदन किया है। । इन गांवों में डोहकी, गोकलगढ़, गोथरा टप्पा दहीना, नंद रामपुर बास, रतनथल, प्राणपुरा व शेखपुर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि डोहकी से कुल 178, गोकलगढ़ से 626, गोथरा टप्पा दहीना से 313, नंदरामपुर बास से 654, रतनथल से 160, प्राणपुरा से 224 व शेखपुर से 225 आवेदकों ने आवेदन किया है।Haryana News
ये रहे मौजूद: बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देसवाल, जिला परिषद के डिप्टी सीईओ अंकित चौहान, एलडीएम राजीव रंजन सहित विभिन्न खंडों के विकास एवं पंचायत अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।Haryana News