मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर को सौंपी करोड़ों रुपयें की सौगात

On: August 23, 2025 8:02 AM
Follow Us:
राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर को सौंपी करोड़ों रुपयें की सौगात

HIGHLIGHT

  • करीब 10 करोड़ रुपयें की योजनाओं का शिलान्यास किया
  •  पार्षदों ने राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष रखी अपने वार्ड की समस्याएं
  •  केंद्रीय मंत्री ने किया मानेसर की मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन

Haryana News: केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री तथा गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को आईएमटी सेक्टर-8 स्थित मानेसर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम की ओर से करवाए गए करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसी के साथ मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन और पार्षद व निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक को भी संबोधित किया।Haryana News

राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र के गांव नवादा फतेहपुर की पुनःनिर्मित चैपाल, गांव नैनवाल में वृ़द्धाश्रम, गांव सिकंदरपुर बढ़ा में नाले और रोड़ के निर्माण, दिल्ली जयपुर हाइवे से गांव नैनवाल को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण, गांव खोह की मुख्य सड़क और गलियों के निर्माण, गांव हरसरू में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। नगर निगम ने इन कामों पर करीब 23 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हंै।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana News: सावधान। इस शहर में लगी है नकली नोट छापने की मशीन, जानिए कैसे हुआ खुलासा
Haryana News नगर निगम मानेसर की ओर से करवाए गए 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा के विकास कार्यों का उद्घाटन किया
Haryana News नगर निगम मानेसर की ओर से करवाए गए 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा के विकास कार्यों का उद्घाटन किया

इसी के साथ निगम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाइब्रेरी के निर्माण, गांव नखड़ौला के स्टेडियम में बाउंड्री वाल, पेंटिंग, जाली आदि लगवाने, गांव कासन में प्राइमरी हेल्थ सेंटर का निर्माण, गांव खोह में 4 ट्यूबवैल लगवाने और गांव शिकोहपुर स्टेडियम की बाउंड्री वाल और केनोपी लगवाने के कामों के कार्यों का शिलान्यास किया। इसके उपरांत राव इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम कार्यालय के भूतल पर मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने मेयर व पार्षदों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।Haryana News

Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मानेसर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अवैध रूप से कॉलोनी काटेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: पांच माह से ठेकदार बिल पास करवाने के लिए काट रहा चक्कर

मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने बैठक में बताया कि बिल्डर एरिया में सीवर के गंदे पानी की समस्या ज्यादा है। अधिकतर बिल्डरों ने अपने यहां एसटीपी नहीं बनाए हुए। वे सीवर के गंदे पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट में या नालों में डालते है। गंदा पानी भूमि में जाकर आस-पास के साफ पानी को भी गंदा कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीटीपी विभाग के साथ मिलकर एक टीम बनाए ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।Haryana News

इस दौरान आयुक्त आयुष सिन्हा ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता है। मेयर टीम के साथ मिलकर मानेसर निगम क्षेत्र को बेहतर किया जाएगा। सफाई व्यवस्था की जानकारी देते हुए आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा निगम क्षेत्र में घरों से कूड़ा उठाने के लिए पांच साल के लिए टेंडर हो चुका है। एजेंसी जल्द ही घरों से कूड़ा उठाने के काम को शुरू कर देगी। सफाई के काम की माॅनिटरिंग करने के लिए एचकेआरएन के माध्यम से 22 सहायक सफाई निरीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। गांवों में सीवर, ड्रेन की कनेक्टिविटी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाड़ी से लुटेरी दुल्हन जेवर व कैश लेकर फरार, राजस्थान के बिचोलिए पर मामला दर्ज

 

निगम क्षेत्र के सभी गांवों में पीने के पानी की लाइन डाल दी गई है। जल्द ही जीएमडीए पानी की सप्लाई शुरू कर देगा। गांव भांगरौला 150 टीपीडी की क्षमता का बायो गैस प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से पाइप के जरिए घरों में गैस की सप्लाई की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि गांव नखड़ौला में आॅडिटोरियम, गांव नवादा में स्पोर्ट्स स्टेडियम और निगम क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय का निर्माण जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स बनाने की दिशा में निगम काम कर रहा है।Haryana News

इस दौरान उनके साथ संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, लोकेश यादव, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एक्सईएन मनदीप धनखड़, निजेश, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एमडीओ विपिन बूरा, शशिकांत, निगम पार्षद जुगमिंदर, प्रवेश यादव, रविंद्र यादव, राम प्रकाश, भूपेंद्र, रवि यादव, प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।Haryana News

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now