Haryana News: नीमराणा हीरो मोटो र्काप कंपनी कर्मचारी यूनियन ने धारूहेड़ा प्लांट का किया भ्रम

नीमराणा हीरों कंपनी यूनियन ने धारूहेड़ा प्लांट का किय भ्रणण
नीमराणा हीरों कंपनी यूनियन ने धारूहेड़ा प्लांट का किय भ्रणण

Haryana News : राजस्थान के नीमाराणा स्थित हीरो मोटो कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार को हाईवे सिथ्त धारूहेड़ा प्लांट आए तथा यहां की यूनियन से विचार विमर्श किया।

बता दे धारूहेड़ा में 1985 में उत्पादन शुरू हुआ था। यहां पर तीन चार साल के बाद ही कर्मचारी यूनियन बन गई थी। नीमराणा में 2014 में उत्पादन शुरू हो गया था।

HERO DHR 11zon

काफी संघर्ष के बाद 10 साल नीमाराणा में कर्मचारी यूनियन स्थापित हो गई। शुक्रवार को नीमराणा यूनियन के 10 पदाधिकारी धारूहेड़ा आए तथा धारूहेड़ा प्लांट का भ्रमण किया।

प्रधान शिव शर्मा ने कंपनी की उत्पादन प्रकिया, कर्मचारियो को मिल रही सुविधाओं से अगवत कराया गया। इस मौके पर राजकुमार, भारत भूषण, रोशन, हरदेव, राजेंद्र, सुभाष, अशोक, विक्रांत आदि मोजूद रहे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan