BREAKING NEWSHARYANANATIONAL

Haryana News: शहीद राष्ट्र के प्राण होते हैं : कर्नल मेहता

Haryana News: शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि शहीद राष्ट्र के प्राण होते हैं। ये विचार 13 कुमाऊं के कमान अधिकारी कर्नल आलोक मेहता ने रेवाड़ी जिले के गांव धवाना में व्यक्त किए।

 

वे यहां भारत-चीन के बीच सन 1962 में हुए रेजांगला युद्ध में इसी गांव के शहीद हुए दो सगे भाइयों वीर चक्र नायक सिंहराम यादव तथा सिपाही रामकुमार यादव की प्रतिमा के अनावरण तथा रेजांगला स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

समारोह की अध्यक्षता कमांडेंट 13 कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिनिधि मेजर अरविंद्र ने की। समारोह में परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह भाटी के सुपुत्र नरपत सिंह (जोधपुर) अति विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर अनेक सेवानिवृत्त तथा सेवारत सैन्य अधिकारियों ने समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया।

जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल ओमप्रकाश मेजर (डॉ.) टीसी राव, कर्नल गोपाल सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। गांव के सरपंच बाबूलाल यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान, पुस्तक लोकार्पण, शौर्य गाथा तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम मुख्य पक्ष रहे।

ग्राम पंचायत धवाना द्वारा दिए गए भूखंड पर शहीद परिजनों द्वारा बनाए गए अग्रज अनुज शहीद स्मारक एवं प्रतिमाओं के लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कर्नल मेहता ने कहा कि एक ही मोर्चे पर इन सगे भाइयों की शहादत हमारी अनूठी सैनिक परंपरा, शौर्य एवं बलिदान की पराकाष्ठा है,जिसे पीढ़ियों तक याद किया जाता रहेगा।

विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ओमप्रकाश ने कहा कि यह स्मारक नयी पीढ़ी को हमारी कुर्बानियों का इतिहास सुनाकर प्रेरणा देने का कार्य करेगा। मेजर (डॉ.) टीसी राव की नवप्रकाशित पुस्तक ‘रेजांगला में अहीरों का योगदान’ का लोकार्पण किया गया तथा उन्होंने स्मारक पर ई-लाइब्रेरी चलाने की घोषणा की।

समारोह में ब्रिगेडियर आरवी जटार, रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव नरेश चौहान एडवोकेट,अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के संयोजक राव अजीत सिंह ने रेजांगला शहादत पर विचार व्यक्त किए।

साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित इस समारोह में रेडियो सिंगर दलबीर फूल,कवि शत्रुघ्न सैनिक, कवि भूपेंद्र तथा सीहा स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर रेजांगला युद्ध की करीब ‌‌दो दर्जन से ज्यादा वीरांगनाओं व शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया।

समारोह में रेजांगला युद्ध के अलंकृत सैनिकों कैप्टन रामचंद्र यादव, हवलदार निहाल सिंह यादव, हवलदार गजेसिंह यादव, कैप्टन रामेहर यादव, कप्तान ब्रह्मदत्त को शौर्य सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी विजय भाटोटिया को रंगमंच, साहित्यकार दलबीर फूल को साहित्य,कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव को सांस्कृतिक उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

गांव के सरपंच बाबूलाल यादव ने शाब्दिक अभिनंदन करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन समिति की ओर से कैप्टन चंदगीराम यादव, कैप्टन भोलाराम यादव, कैप्टन बलबीर सिंह, कैप्टन चंदन सिंह, सूबेदार मेजर धर्मदेव तथा शहीद परिजनों नित्यानंद,कृष्ण कुमार, सतबीर सिंह,धर्मबीर, प्रवीण आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले।

आयोजन समिति की ओर से नायक धर्मबीर यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस समारोह से पहले प्रातः कालीन सत्र में स्मारक पर हवन-यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव तथा शहीद परिजनों ने भाग लिया।

इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच कप्तान हरि सिंह, केहर सिंह, शेर सिंह, श्रीभगवान,बलवंत सिंह, सतबीर, अभय सिंह,कवि राजेश भुलक्कड़, इंद्रजीत, रामस्वरूप निमोठ, राजबीर जैनाबाद,मामचंद लुहाना, सूबेदार मेजर अमर सिंह यादव, कैप्टन कंवर सिंह, कैप्टन दिलीप सिंह आदि गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button