हरियाणा: हरियाणा में इसी साल लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने है। जहां दूसरी पार्टियो पदिधिकारियों का विस्तार कर रही है। वही मनोहर सरकार विकास कार्यो के उदधाटन में लगी हुई है। एक बार फिर हरियाणा को 2,000 हजार करोड़ रूपए से अधिक की सौगात सीएम देने जा रहीहै। इस सभ परियोजनाओं को मुख्यमंत्री हिसार से उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।Rewari Tiger News: रेसक्यू टीम की खुली पोल, 120 घंटे के बावजूद Tiger पकड से बाहर
इन परियोजनाओं में 1370 करोड़ रूपए की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 712 करोड़ रुपए की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास है. सीएम मनोहर लाल 24 जनवरी को 10 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे जबकि बाकी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हरियाणा मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री, केन्द्रीय मंत्री, सांसदों व विधायकों द्वारा किया जाएगा. ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर केंद्रित है.
ये है दस बडे प्रोजेक्ट
इन परियोजनाओं में 1370 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 712 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। शेष परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों द्वारा किया जाएगा।
फरीदाबाद और रेवाड़ी को मिलेगा ये लाभ
बड़ी परियोजनाओं में 333 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-78 फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के नए भवन का निर्माण, 185 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब सीमा से रतिया-फतेहाबाद-भट्टू-भादरा से राजस्थान सीमा तक बुढलाडा सड़क का सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण तथा 86 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी-नारनौल रेलवे लाइन पर फोर लेन आरओबी का निर्माण शामिल है।पढाई का जुनून: 64 साल की उम्र में चार बार यूजीसी नेट परीक्षा पास की क्रेक, जानिए कौन है वो
पानीपत- सोनीपत की ये मिलेगा तोहफा
लगभग 87 करोड़ से पानीपत टाउन में 15 एमएलडी और 25 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी लगभग 62 करोड़ से सोनीपत शहर में ट्रीटेड वेस्ट वाटर के पुनः उपयोग के लिए सीवरेज नेटवर्क का विस्तार लगभग 58 करोड़ से जिला सोनीपत में 10 गांव के लिए जलापूर्ति योजना का विस्तार सहित अमृत योजना के तहत सोनीपत शहर के शेष क्षेत्रों में जल वितरण प्रणाली का उद्घाटन करेंगें