BREAKING NEWSAUTOMOBILEHARYANA

Haryana News: चना, तिलहन, सरसों, मूंग की खरीद कब होगी, जानिए किसका कितना है एमएसपी

Haryana News: हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन के तहत बैठक ली। बैठक के दौरान सचिव ने हरियाणा में तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। Haryana News

प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी।

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

 

जानिए किस रेट पर होगी खरीद: बता दे कि वर्ष 2025-26 के लिए फसलो के ये रेट तय किए है (MSP Rate)

  • सरसों 5950 रुपए
  • चना 5650 रुपए
  • सूरजमुखी 7280 रुपए
  • समर मूंग का 8682 रुपए
  • मसूर 6700 रुपए

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि हरियाणा में इस साल सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में बोई गई है जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि में की गई है।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

अधिकारियों ने बताया कि इस बार 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। जबकि समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है।

जबकि 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इतन ही नही इस बार 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

बैठक में ये रहे मोजूद: बता दे इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण राजा शेखर वुंडरू, निदेशक, कृषि, राजनारायण कौशिक, निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजेश जोगपाल, प्रबंध निदेशक, हैफेड, मुकुल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button