Election News: क्या आप जानते है चुनाव में हो जाए मौत कितना मिलता मुआवजा

BREAKING NEWS

Election News : हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है। चुनाव में बडी संख्या में कर्मचारियो की उयूटी लगाई जाती है। लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि अगर चुनाव में किसी कारण से डयूटी के दौरान मोत हो जाए तो उसे सरकार की ओर से क्या सहायता मिलती है या नहीं।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव डयूटी के दौरान पोलिंग कर्मियों/सुरक्षा कर्मियों की हिंसक घटनाओं, बम ब्लास्ट या आर्म्ड अटैक या गोलीबारी इत्यादि के कारण मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारजनों को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। Election News

इसी प्रकार, ड्यूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपये, असामाजिक तत्वों के हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांग होने पर 15 लाख रुपये तथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता परिवारजनों को दी जाएगी।Election News

श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह अनुग्रह राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाली अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी। चुनाव ड्यूटी की समयावधि चुनावों की घोषणाओं की तिथि से लेकर परिणाम की तिथि तक मानी जाएगी।Election News