Dak Kawad: धारूहेड़ा: शिवरात्री पर हाईवे पर माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। सुबह से लेकर शाम और रात भर बिना थके हाथों में गंगाजल लेकर कांवड़िए भोले की भक्ति में मस्त होकर शिवालयों की ओर दौड़ते रहे। हाईवे डाक कांवड़ियों के हवाले रहा और भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहे। बड़ी संख्या में कांवड़िए शिवालयों में पहुंच भी गए।
श्रावण माह में कांवड़ यात्रा में पैदल कांवड़िए की संख्या ही ज्यादा नजर आ रही थी, लेकिन बुधवार को डाक कांवड़ लाने वालों की संख्या ज्यादा रही। पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर जगह जगह पुलिस बल तेनात किया गया है ताकि डाक कावडियों को कोई परेशानी नहीं हो।
पूरे दिन दिल्ली जयपुर हाईवे पर डाक कांवड़ियों का रैला ही नजर आया। लाल, पीली, नीली, हरी, काली और केसिरया के रंगे परिधानों में डाक कांवड़िए शिवालयों की ओर दौड़ रहे थे। एक कांवड़िया गंगाजल लेकर दौड़ रहा था तो दूसरा बाइक पर उसे आगे निकल उसके इंतजार में खड़ा रहा।

उसके वहां पहुंचते ही वह उससे जल लेकर गंतव्य की ओर दौड़ा जबकि पहले वाला कांवड़िया बाइक पर बैठ गया। फिर तीसरा कांवड़िया वाहन से उतरकर आगे निकलकर उसके इंतजार में खड़ा हो गया। इसी तरह कांवड़ियों के ग्रुप चलते रहे। उनके साथ ही ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार ग्रुप के अन्य सदस्य चल रहे थे, जो बारी-बारी वाहन से उतरकर गंगाजल लेकर दौड़ रहे थे।

















