Cyber crime: महिला कर्मचारी से 9 हजार की ठगी

THAGI 1

धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे में कार्यरत एक महिला कर्मचारी से  Cyber crime पैसे भेजने के नाम पर 9 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा की रहने वाले वाली महिला श्रमिक रशमी ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं उसके पास कॉल आया कि उसके पापा ने आपके पास 13 हजार रूपए भेजने को कहा है। Cyber crime

जब उसने पापा के पास फोन किया तो उसका फोन (Mobile switch off) बदं आया। कुछ देर बाद उस युवक का फोन आया कि मैने गलती से आपके पास 30 हजार रूप्ए भेज दिया है। जिसका टैक्स मेसेज मेरे नंबर पर आया। मैने खाता चैक नही किया। फिर उसने कहा कि आपके पास ज्यादा पैसे आ गए है आप मुझे इस पर पर बाकी वपिस कर दे।Cyber crime

मैने उसपर विश्वास करके 9 हजार रूपए उसके ( account) खाते में भेज दिए। मेरे पास मेरे खाते में केवल 9 हजार रूप्ए ही थे। जब मैने खाता चैक किया तो पता चला कि मेरे साथ धोखा हुआ हैं । कोई पैसा मेरे पास नही आया तथा मेरे साथ् 9 हजार की ठगी (Cheating) हुई हैं उसने इसकी सूचना 1930 पर थी तथा बाद में सेक्टर छह में ठगी का  (Fraud fir)  मामला दर्ज किया गया।Cyber crime