Haryana News: IGU में तीसरा दीक्षांत समारोह सितंबर में, जानिए कौने होगें चीफ गेस्ट

igu rajpal

Haryana News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, (IGU Rewari) मीरपुर में अपना तीसरा दीक्षांत समारोह सितंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने जा रहा है। इस दिन बतौर मुख्य अति​थि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मौजूद रहेगे।(IGU Rewari)

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने इस संबंध में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उनसे समय लिया। अभी अंतिम तिथि निश्चित नहीं हो पाई है परंतु यह सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है।(IGU Rewari)

 

कुलपति ने इस मुलाकात में विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों की जानकारी भी राज्यपाल के साथ साझा की और उनसे विश्वविद्यालय के विकास एवं निर्माण कार्यों हेतु भविष्य में भी सहयोग की प्रार्थना की।(IGU Rewari)

दो दीक्षांत पहले मनाए जा चुके है: बता दे कि प्रोफेसर जयप्रकाश यादव की अगुवाई में विश्वविद्यालय अपना दूसरा दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल 2023 में आयोजित कर चुका है।(IGU Rewari)

 

जिसमें लगभग 80 पीएचडी, 08 एम.फिल, 14 सकायों के 24 विभागों के छात्र-छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री एवं स्वर्ण पदक राज्यपाल द्वारा प्रदान किए गए थे। इस बार तीसरा समारोह होगा। जिसकी तैयारियों में प्रंबधन जूटा हुआ है। (IGU Rewari)

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan