Breaking News, Rajasthan : बच्चे माता पिता जान ओर शान होते हैं लेकिन अलवर (Alwar news) में 21 माह का दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। डाक्टरो का कहना है बच्चे की जान बचाने के लिए 17 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत है। इतना ही नहीं वह केवल अमेरिका मे ही उपलबध है। इतनी बडी राशि मात पिता के जुटाना आसान नहीं है।
Haryana Group C के पदों पर निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे करे अप्लाई ?
ग्रसित जिस बच्चे के लिए राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) क्राउड फंडिंग में जुटी थी। बुधवार को उसे गोद में लेकर मां मदद की उम्मीद से सीएम आवास पहुंची। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बुधवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई कर रहे थे।
इस दौरान हृदयांश की मां ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित इस बच्चे के इलाज में सरकार से मदद की Breaking News गुहार लगाई। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बच्चे के सिर पर हाथ रखा और पॉलिसी बनाने के लिए तुरंत शिखर अग्रवाल को निर्देश जारी किए।
Haryana Group C के पदों पर निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे करे अप्लाई ?
बता दें कि 21 महीने का हृदयांश, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए 17 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत है। परिवार क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाने में लगा है।
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक जेनेटिक बीमारी है। इसके कारण हृदयांश का कमर से नीचे का हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं करता है। इस बीमारी का इलाज 24 महीने की उम्र तक ही किया जाता है। हृदयांश 21 महीने का हो चुका है। महज दो माह में 17 करोड रूपए जुटाना किसी चुनोती से कम नही है।