ट्रेन इंजन में फंसी बाईक, कोसली रेल मार्ग एक घंटे रहा ठप, बडा हादसा टला

TRAIN

कोसली: कोसली-भिवानी रेलमार्ग पर बड़ा हादसा होने से बच गया। बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई। गनीमत यह रही कि इंजन पटरी से नहीं उतरा, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के चलते करीब एक घंटे रेल यातायात ढप रहा.फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है डायल 112 : SP

जानिए क्या था मामला: कोसली में सुबह बाइक सवार युवक ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच अचानक मालगाड़ी को अपनी ओर आता देख वह घबरा गए और ट्रैक पर ही बाइक को छोड़कर भाग निकला।

मालगाड़ी चालक ने बाइक को ट्रैक के बीच पड़ी देख जैसे तैसे गाड़ी की रफ्तार धीमी करता उससे पहले बाइक को मालगाड़ी ने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक इंजन में फंस गई। मालगाड़ी के रूकते ही कोसली स्टेशन पर कर्मचारियों में हडकंप मंच गया ।रेवाड़ी में भ्रष्टाचार की खुली पोल, 61 लाख से रेवाड़ी सेक्टर तीन में बनाई सडक, एक दिन बाद ही निकलने लगी रोडियां

रेलवे पुलिस के जवान इंजन की तरफ दौड़े ओर इंजन के अगले हिस्से में फंसीं बाइक को बाहर निकाला। वहीं बाइक को रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना में कोसली-भिवानी रेल मार्ग 40 मिनट तक बाधित रहा।