Bihar Election 2025: मंगलवार को दूसरे चरण में राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 12 मंत्रियों समेत कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, करीब तीन करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 83.77 लाख युवा वोटर भी शामिल हैं।
दूसरे चरण में पटना, नालंदा, भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान, सारण और वैशाली समेत कुल 17 जिलों में मतदान हो रहा है। इस चरण में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। एनडीए की ओर से भाजपा 53 और जदयू 44 सीटों पर जबकि महागठबंधन की ओर से राजद 71 और कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) 15, हम 6 और वीआईपी 9 सीटों पर मैदान में हैं।
इस चरण में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता भी शामिल हैं, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस बार रोजगार, महंगाई और विकास जनता के बीच सबसे प्रमुख मुद्दे के रूप में उभरे हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पहली बार वोट डालने वाले सात लाख से ज्यादा मतदाता भी इस चरण में हिस्सा ले रहे हैं।

















