Haryana news: राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड व नूंह हिसां में विवादो में घिरे मोनू मानेसर को दबोच लिया है। सीआइए ने मोनू मानेसर को मंगलवार को आईएमटी मानेसर से काबू किया है। Rewari: उत्तम नगर से दो मोबाइल व 20 हजार नकदी चोरी
बता दे 16 फरवरी, 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में जली हालत में दो शव मिले थे। दोनों शव राजस्थान के गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर के थे। हरियाणा के कई गो-रक्षकों पर नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप लगा था। मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव भी इस हत्या में शामिल था।
कइ बार दी दबीश: राजस्थान पुलिस की ओर से कई बार मोनू मानेसर को दबोचने के लिए दबीश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। 8 माह बाद हरियाणा पुलिस ने उसे काबू करके भरतपुर पुलिस को सौंप दिया है।Haryana: ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता पंचकूला में 15 से
गौरतलब है कि मोनू मानेसर बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है। बजरंग दल की गाय संरक्षण टास्क फोर्स इकाई और गोरक्षा दल के प्रमुख के रूप में भी मोनू मानेसर जाना जाता है। मोनू मानेसर का नाम 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में भी शामिल था। मोनू के साथ हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया था।
बिट्टू बजरंगी को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी हैं वहीं सीआइए ने मोनू मानेसर को मंगलवार को आईएमटी मानेसर से काबू किया है। पुलिस ने मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है।