मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Eye camp: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा धारूहेड़ा में 29 नवंबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन भी मुफ्त

On: November 26, 2025 10:13 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा : संतोष कालोनी स्थित सैनी धर्मशाला में 29 नवंबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा ।धारूहेड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल की जा रही है। कंपनी द्वारा 29 नवंबर 2025, शनिवार को संतोष कालोनी स्थित सैनी धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।Eye camp

यह शिविर सामाजिक सरोकार के तहत रखा गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर नेत्र जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना और समय-समय पर होने वाली आँखों की बीमारियों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के इस जिले में 500 अवैध मकानों पर चलेगा बुलडोजर, नगर निगम ने भेजे नोटिस

इस शिविर में आई केयर आई हॉस्पिटल, नोएडा की विशेषज्ञ मेडिकल टीम मरीजों की जांच करेगी। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, शिविर में आने वाले मरीजों की आंखों की विस्तृत जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें आगे के उपचार के बारे में परामर्श दिया जाएगा। खास बात यह है कि जो मरीज मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए ऑपरेशन की सुविधा भी पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध रहेगी। मरीजों को केवल अपना पहचान पत्र की कॉपी साथ लानी होगी, ताकि चिकित्सा प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न आए।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: एनसीआर में बाइके चोरी कर, मेवात में बेचते थे, 3 अंतरराज्यीय बाइक चोर काबू

शिविर में आने-जाने, ठहरने और भोजन की सुविधाएं भी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि खुशीराम सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शिविर सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा, और अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की गई है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now