Bhiwadi: आचार बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

FIRE AT BHIWADI

भिवाड़ी: औद्योगिक क्षेत्र में आचार बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा कच्चा और तैयार माल जल कर राख हो गया। सूचना लगते दमकल की गाड़ियां पहुंची तथा और आग पर करीब दो घंटे में काबू पाया गया।हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों को लेकर किया बदलाव, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, जानिए अब कैसे होगी भर्ती

fire 1

जला काफी माल: आग से कंपनी में रखा रॉ मैटेरियल और तैयार माल जल गया। कंपनी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रीको फायर इंचार्ज राजू खान ने बताया कि सूचना लगते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया था और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

दो गाडियों ने बुझाई आग: यमुना सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1 औद्योगिक क्षेत्र में संचालित है। रात को ही कंट्रोल रूम के जरिए आग की सूचना रिको फायर स्टेशन को दी गई। जिस पर रीको फायर स्टेशन से रात को मौके पर दो गाड़ियों को भेजा गया।हरियाणा के इस शहर में मिलेगा सिर्फ दस रूपए में भर पेट खाना

चारों तरफ से कंपनी बंद होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रीको और नगर परिषद की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।