HARYANAJOB

हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों को लेकर किया बदलाव, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, जानिए अब कैसे होगी भर्ती

हरियाणा: हरियाणा में जल्द ही पुलिस की भर्ती होनी है. लेकिन इस बार पुलिस भर्ती के नियमो को लेकर काफी बदलाव किया जा रहा है. जो युवक हरियाणा पुलिस में भर्ती होना चाहते है उनके लिए यह नयूज बहुत जरूरी है। जल्द ही हरियाणा में 6 पदों पर भर्ती की जानी है।हरियाणा के इस शहर में मिलेगा सिर्फ दस रूपए में भर पेट खाना

इस नियम को मिली हरी झंडी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी के बाद अन्य मंत्रियों की तरफ से सर्कुलेशन के माध्यम से स्वीकृति दी गई है. हरियाणा मंत्रिमंडल की तरफ से हरियाणा पुलिस भर्ती के संशोधित नियमों को मंजूरी मिल चुकी है. अब गृह विभाग की ओर से इन संशोधित नियमों को अधिसूचित किया जाएगा.

मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
Haryana News: मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

जानिए अब कैसे होगी भर्ती:

नए नियमों के अनुसार, पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करेगा और सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टैस्ट (पीएमटी) होगा जो उम्मीदवार पीएमटी पास कर लेंगे, वे फिजिकल स्क्रीनिंग टैस्ट के योग्य होंगे.NH 48 पर लगा 10 किलोमीटर जाम, नियमों की उड रही धज्जियां?

PMT और PST इस तरह आयोजित होंगे कि नोलेज टैस्ट के लिए सीईटी पॉलिसी अनुसार कैटागरी के अनुसार चार गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जा सके. नोलेज टैस्ट के बाद दस्तावेज जांच की जाएगी. मैरिट सूची में नोलेज टैस्ट के अंकों में सामाजिक- आर्थिक मानदंड के 2.5 अंक और एनसीसी के एक से तीन अंकों में से मिले अंक जोड़े जाएंगे.

धारूहेड़ा: कंपनी में लगी आग, आग लगने के पास कंपनी के बाहर खडे कर्मचारी
Haryana News: करीब 7 घंटे में 20 गाडियों ने आग पर पाया काबू, करोडो रूपए का सामान जलकर राख

जल्द ही 6 हजार सिपाही होंगे भर्ती

हरियाणा में अधिसूचित होने के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSC) को पुरुष सिपाही के 5,000 और महिला सिपाही के 1,000 पदों पर भर्ती के लिए आग्रह पत्र भेजेगा. उसके बाद, आयोग इन पदों का विज्ञापन जारी करेगा और ग्रुप सी सीईटी पास उम्मीदवारों से आवेदन करने के लिए कहेगा.

ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से मांगे जाएंगे हालांकि सीईटी पास उम्मीदवारों की तरफ से सब इंस्पैक्टर के खाली पदों पर भी भर्ती के लिए आग्रह किया जा रहा है.

REWARI RAILWAY STATION
Indian railway News: सावधान! रेवाड़ी-भिवानी रूट पर चलेगी वाली ये ट्रेनें हुई बंद, जानिए कब होगी दोबारा शुरू

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button