BDI Suncity Bhiwadi: भिवाड़ी में बीडीआई सनसीटी बिल्डर की तानाशाही नहीं थम रही है। कुछ दिन पहले आरडब्लूए के कोषाघ्यक्ष पर कातिलाना हमला कर दिया था जिसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज है। वही रविवार को 100 से अधिक गुंडे बुलाकर मकान मालिको से जबरदस्ती मेंटीनेंस चार्ज वसूलने को लेकर धमकी दी जा रही है। BDI Suncity Bhiwad
गुस्साए लोगो ने किया हंगामा: जैसे ही मकान मालिको को पता चला कि बिल्डर की ओर से तानाशाही की जा रही है तो बडी संख्या लेाग एकत्रित हो गए तथा बिल्डर की तानाशाही रवैये के खिलाफ हंमागा किया। लोगो को कहना है बिल्डर की तानाशाही आये दिन बढती जा रही है जबकि प्रशासन इन पर कार्रवाई करने का तैयार नही है।
बिल्डर के खिलाफ लगाए नारे: प्रधान राकेश ने बताया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते बिल्डर की तानाशाही बढती ही जा रही है। गुस्साए लोगो ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की तथा उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना है इतना आतंक होने के बावजूद क्या पुलिस प्रशासन पर बिल्डर के खिलाफ कोई एक्सन लेगा या फिर सिर्फ आश्वावन देकर ही टाल देगा।BDI Suncity Bhiwad

















