Bhiwadi: जसवीर चौधरी बने BMA के अध्यक्ष
Best24News: भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष पद के चुनाव शुक्रवार को हुए। जिसमें BMA के वर्तमान सचिव जसवीर चौधरी और पूर्व सचिव डीएस राघव के बीच सीधा मुकाबला रहा। जसवीर चौधरी को 339 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी डीएस राघव को 164 वोट मिले। जसवीर चौधरी ने 175 वोटों से डीएस राघव मात देकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करवाई।रेवाड़ी में राहगिरी कार्यक्रम 17 को
चुनाव अधिकारी पीके धूप ने बताया कि जसवीर चौधरी ने बताया कि कुल 504 ही वोट पड़े। इनमें से एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया, इसलिए कुल 503 वोटो की काउंटिंग की गई।
सुबह से रही भीड: सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू होने के करीब 3 घंटे तक वोटरों की लंबी कतार देखी गई, लेकिन दोपहर 2 बजे बाद इक्के दुक्के उद्योगपति ही वोट डालने पहुंचे। शाम 4:00 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू की गई, वोटो की काउंटिंग 5.30 बजे तक चली। देर शाम 5.30 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया। जारी किए गए चुनाव परिणाम में जसवीर चौधरी को विजयी घोषित किया गया
चुनाव अधिकारी पीके धूप ने बताया कि जसवीर चौधरी को विजयी घोषित किया गया है। जसवीर चौधरी को 339 वोट मिले तो वही उनके प्रतिद्वंदी डीएस राघव को 164 वोट मिले। ऐसे में जसवीर चौधरी ने 175 वोटों से डीएस राघव को हराया।साहित्य : चार रचनाकारों को मिलेगा बाबू बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार, 18 सितंबर को होगी पुरस्कृत