Rewari Crime: बुजुर्ग महिला को लिफट देकर लूटपाट करने वाले काबू

रेवाडी: जिले में आजकल बदमाश लूटपाट करने के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. बदमाशोे ने एक बुजुर्ग महिला को उसके गावं छोडने का झांसा देकर लिफट देकर लूट लिया था। पुलिस ने करीब बीस दिन बाद बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी करके रूपए व जेवरात चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नई आबादी निवासी पवन कुमार, यूपी के गाँव चरखारी निवासी शंकर व यूपी के बदायु जिले के गाँव गुरयारी निवासी कृष्ण अवतार के रूप में हुई है।

Haryana news: प्रगतिशील किसानो को मिलेगा 5 लाख का पुरस्कार, जानिए कैसे


शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला मोहनपुर निवासी चन्द्रो देवी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दिनांक 17 दिसंबर 2021 को मैं गुजरात कादियाग्राम अपने भतीजे की शादी समारोह में शामिल होकर ट्रेन से दोपहर को रेवाड़ी पहुंची थी। तभी तीन अनजान व्यक्ति मेरे पास आए और कहने लगे कि माता जी आप कहाँ जाओगे तो मैने कहा मै गाँव मोहनपुर जाऊँगी तो उन्होने कहा कि हम भी गाङी लेकर बावल की तरफ जा रहे है। हम आपको आपके गाँव के पास छोङ देगे।

लूटपाट व हत्या ही नहीं, कमीशन बेस पर ह​थियार उपलब्ध करवाता था यह शख्स….

इसके बाद उन्होने मेरे दोनो बैग उठा लिए और मुझे पैदल-पैदल साथ लेकर बावल रोङ ब्रास मार्केट के सामने एक सफेद रंग की कार मे बिठा कर बावल की ओर ले गए और गाँव बिठवाना के पास जा कर बोले कि माता जी आगे पुलिस का नाका है, आप अपने जेवर व पैसे निकालकर हमे दे दो क्योकि पुलिस की चैंकिग चल रही है, तो मैने अपने कान के टोपस व 7-8 हजार रुपये उनको दे दिए। उन्होने मुझे कहा कि माता जी आप यहा उतरो हम 10-15 मिनट मे वापिस आते है।

Rewari News: दिनभर हुई बूंदाबूदी, तापमान मे आई गिरावट, बढी ठंड

काफी देर इन्तजार करने के बाद वे वापस नही आए। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान बस स्टैंड चौकी पुलिस ने तीनों आरोपी पवन कुमार पुत्र पूरणराम निवासी नई आबादी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान हाल निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली, शंकर पुत्र नरपाल गाँव चरखारी जिला महोवा यूपी हाल निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली, कृष्ण अवतार पुत्र सुरेश निवासी गुरयारी जिला बंदायू यूपी हाल निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।