DHARUHERAHARYANANCR NEWSREWARI

Rewari: सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा 27 अक्टूबर को, जानिए कहां कहां है परीक्षा सेंटर

रेवाड़ी: यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा यातायात को लेकर 27 अक्टूबर को दूसरे चरण का खंड स्तरीय सङक सुरक्षा क्विज कम्पटीशन करवाया जाएगा। पहले स्तर पर 13 अक्टूबर को हो चुका है।Sports News: धारूहेड़ा की पूजा यादव ने लहराया चीन में परचम, रजत अवार्ड जीत Bharat का नाम किया रोशन

जानिए कहां कहां सेंटर: रेवाड़ी ब्लाक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉयज रेवाडी, बवाल ब्लॉक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉयज बावल, जाटूसाना ब्लॉक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना, नाहड ब्लॉक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहड व खोल ब्लॉक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल में होगी।
SP DEEPAK REWARI

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

बता दे कि 13 अक्टूबर को इस क्विज कम्पीटीशन के पहले राउंड की परीक्षा का स्कूल स्तरीय आयोजन करवाया जा चुका है। पहले राउंड की परीक्षा चार लेवल पर हुई थी। पहले लेवल में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9वी से 12वी व लेवल 4 में कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया था। Rewari: अलवर के सांसद महंत बालकदास धारूहेड़ा में आज

पहले स्तर की परीक्षा में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के करीब 01 लाख 86 हजार बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें से करीब पांच हजार बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और जोकि वह अब दूसरे स्तर की परीक्षा में भाग लेंगे।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

cyber awareness 3 26.10.23

जानिए क्या है परीक्षा का मकसद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।Sports News: धारूहेड़ा की पूजा यादव ने लहराया चीन में परचम, रजत अवार्ड जीत Bharat का नाम किया रोशन

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video
साइबर जागरूकता अभियान

जिला पुलिस के साइबर थाने की टीम द्वारा प्रतिदिन आमजन को साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना रेवाड़ी से एचसी जितेन्द्र कुमार वा उनकी टीम द्वारा इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर व बस स्टैंड मीरपुर पर साइबर जागरूकता अभियान चला कर आमजन व छात्रों को साइबर अपराध और उससे बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button