Haryana Covid update: कोरोना के 2476 व ओमिक्रोन के मिले 36 केस

हरियाणा: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से दस्तक दे रही है। बुधवार को प्रदेश मे कोरोना के 2176 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6036 पहुंच गई है। एक सप्ताह में ही एक दिन की संक्रमण दर 5.80 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 97.93 और मृत्यु दर 1.29 है। इस समय 3638 मरीज होम आइसोलेट हैं। रोजाना 40 हजार नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के 35 नए केस मिलने पर सक्रिय मरीज 106 हो गए हैं।

घर में घुसे छह हथियारबंद लूटेरे, 70 हजार रुपये और गहने लूटे, बुजुर्ग का फोड़ा सिर, जा​ते जाते की फायरिंग


किस जिले मे कितने केस: गुरुग्राम 1178, फरीदाबाद 259, पंचकूला 171, सोनीपत 131, अंबाला 124, करनाल 75, हिसार 36, झज्जर 32, कुरुक्षेत्र 29, पानीपत 20, रोहतक-यमुनानगर 24-24, रेवाड़ी 15, जींद-कैथल 10-10, फतेहाबाद 8, नूंह 7, सिरसा-भिवानी 5-5, महेंद्रगढ़ 4 और चरखी-दादरी में 2 नए केस।

 

Haryana news गृहमंत्री विज पहुंचे थाना शाहाबाद थाना, लंबित मिली श्किायतें, तुरंत प्रभाव से SHO सहित तीन को किया सस्पेंड


सभी जिलों में बढ़ रही संक्रमण दर
पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की संक्रमण दर तेजी सी बढ़ी है। गुरुग्राम में सबसे अधिक 9.5, कैथल 6.4, पंचकूला 5, फरीदाबाद 4.3 सोनीपत-फतेहाबाद और अंबाला में 3-3 प्रतिशत संक्रमण दर है।

 

Rewari news: हर जरूरतमंद की मदद करने का उठाया है बीड़ा, ज​निए कौन है वो….

यूं बढ़ रही संक्रमण दर
29 दिसंबर 0.6
30 दिसंबर 0.8
31 दिसंबर 1.2
1 जनवरी 1.4
2 जनवरी 1.5
3 जनवरी 2.6
4 जनवरी 3.8
5 जनवरी 5.8

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan