Covid update: शुक्रवार को मिले 91 केस, कोविड संक्रमण का आंकडा हुआ 343 पार, तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने रेवाडी में ली बैठक

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक सचिव वीएस कुंडू ने ली बैठक
रेवाडी: जिले मे कोरोना संक्रमण तेजी से बढता ही जा रहा हैं पांबदियो के बावजूद केस कम नहीं हो रहे है। जिले में शुकवार को एक 91 केस मिले, जिसके चलते जिले मे कोविड के केसो की संख्या 343 हो गई है।

Crime: फाईनेन्स कंपनी को 15 साल से कर रहा था गुमराह, पुलिस भी थी परेशान, जानिए कैसे

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली बैठक: हरियाण सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक सचिव वीएस कुंडू ने शुक्रवार को नए कोरोना वैरिएंट ऑमिक्रॉन से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों बारे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।

करंट लगने से तीन जवानो की मौत, 8 से अधिक झुलसे, आर्मी कैंप में मची अफरा तफरी


कुंडू ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अल्र्ट रहकर कार्य करे ताकि कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सामान्य टेस्टिंग के साथ-साथ रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर रैंडम सैम्पलिंग करें ताकि उससे यह पता चला सके कि समुदाय में नए ओमिक्रॉन का कितना फैलाव है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत जो भी औपचारिकताएं व सावधानियां बरती जानी है उनकी पालना सुनिश्चित करवाएं।

Rewari News: ई-श्रमिक पंजीकरण करवाएं, सरकारी योजनाओ का लाभ उठाएं


ग्रामीणों को करें जागरूक: उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इस संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष मुनादी कराई जाएं ताकि लोग मास्क, सेनेटाईटर और सोशल डिस्टेटिंग की पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कोरोना वैक्सीन की समीक्षा करते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दूसरी डोज डयू है वे लोग समय पर अपनी डोज अवश्य लगवा लें। उन्होंने जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता व अन्य प्रबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में इस ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।

DTP: डीटीपी ने गज्जीवास में ढहाये 8 गोदाम 4 दुकाने, मची अफरा तफरी

व्यापक तैयारियां पूरी: डीसी यशेन्द्र सिंह ने बैठक में एसीएस वीएस कुंडू को अवगत कराया कि ओमिक्रॉन संक्रमण के अधिक फैलने की संभावना अधिक जताई जा रही है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों की तादाद से पांच गुणा मरीजों के हिसाब से सभी व्यापक तैयारियां पूरी की हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में सरकारी व प्राईवेट अस्पताल में 5.53 एमटी ऑक्सीजन जनरेट हो रही है तथा 44 एमटी ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता है। उन्होंने कहा कि इस ऑमिक्रान वेरियेंट से लोगों को जागरूक करने के लिए पूरा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा जगह-जगह पर अधिकारियों द्वारा बिना मास्क व कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी किए जा रहे है।

Crime: गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स चुराने वाला बदमाश काबू


ये रहे मौजूद: इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी आशिमा सांगवान, सीईओ जिला परिषद जयदीप कुमार, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, एसडीएम रेवाड़ी सिद्घार्थ दहिया, सीटीएम देवेन्द्र शर्मा, डीडीपीओ एचपी बंसल, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, पीएमओ डॉ सुशील माही, डॉ अशोक, डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपक वर्मा उपस्थित रहे।