रेवाड़ी के 13 गांवो की बदलेगी सूरत, यहां पढिए गांवो की सूची ?

BREAKING NEWS

रेवाड़ी: जिले के 13 गांवो की सूरत बदलने वाली है। बावल और रेवाड़ी खंड के 13 गांवों में पंचायत विभाग की ओर से कम्युनिटी हॉल बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग के पास अभी दो गांवों के लिए 72 लाख रुपये का बजट पास हुआ है। जबकि बाकी का जल्द ही जारी किया जाएगा।Haryana: फिर उठने लगी अहीर रेजिमेंट गठन की मांग, सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री से मिला

राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के तहत स्टेट फंड से अविकसित ब्लॉक को विकसित करने की पहल शुरू की है, जिसके तहत रेवाड़ी और बावल ब्लॉक के 13 गांवों में कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल अब दो कम्युनिटी हॉल की टेंडर की प्रक्रिया होते ही निर्माण कार्य चालू किया जाएगा।

BHADAWAS PHC

इनमें रेवाड़ी खंड के गांव भाड़ावास और बावल खंड के गांव मंगलेश्वर शामिल हैं। केंद्र सरकार पूर्व में अविकसित खंड के विकास के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत राशि उपलब्ध करवाती थी, जिसे बंद कर दिया गया।

जानिए क्या होगा फायदा

प्रशासनिक अधिकारी भी इस हॉल में लोगों को इकट्ठे कर सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें बता सकते हैं। सरकार की इस मुहिम से गांव का विकास भी होगा।रेवाड़ी की छात्रा का मामला पहुंचा गृह मंत्री Anij Vij के पास, जानिए फिर क्या हुआ ?

कम्युनिटी हॉल से गांव के किसी एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को लाभ होगा। इसमें किसी भी प्रकार का सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम किया जा सकता है। यहां तक की पुलिस और प्रशासन को भी इससे लाभ होगा।

जानिए किन गांवो मे बनेगे कम्युनिटी हॉल:
रेवाड़ी के गंगाचया जाट, हुसैनपुर, शहबाजपुर खालसा, काकोड़िया, छिल्लर और बावल खंड के खरखड़ी, आशियाकी माजरा, अलावलपुर, रणसी माजरी, कनुका और राजगढ़ गांव शामिल हैं।

रेवाड़ी खंड के 6 और बावल खंड के 7 गांवों में कम्युनिटी हॉल बनाए जाएंगे, जिससे गांवों को काफी फायदा होगा। परंतु अभी जिला पंचायत के पास बावल के गांव मंगलेश्वर और रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में बनने वाले कम्युनिटी हॉल के लिए 72 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका जल्द ही कार्य चालू किया जाएगा।
– नरेंद्र कुमार गुलिया, कार्यकारी अभियंता पंचायत विभाग रेवाड़ी।