मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी के 13 गांवो की बदलेगी सूरत, यहां पढिए गांवो की सूची ?

On: November 23, 2023 6:11 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: जिले के 13 गांवो की सूरत बदलने वाली है। बावल और रेवाड़ी खंड के 13 गांवों में पंचायत विभाग की ओर से कम्युनिटी हॉल बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग के पास अभी दो गांवों के लिए 72 लाख रुपये का बजट पास हुआ है। जबकि बाकी का जल्द ही जारी किया जाएगा।Haryana: फिर उठने लगी अहीर रेजिमेंट गठन की मांग, सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री से मिला

राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के तहत स्टेट फंड से अविकसित ब्लॉक को विकसित करने की पहल शुरू की है, जिसके तहत रेवाड़ी और बावल ब्लॉक के 13 गांवों में कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल अब दो कम्युनिटी हॉल की टेंडर की प्रक्रिया होते ही निर्माण कार्य चालू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Firing in Kosli: दीपों के पर्व पर कोसली मेेें गेंगवार: क्रेटा कार मे आए बदमाशों ने बरसाई अंधाधुध गोलियां

BHADAWAS PHC

इनमें रेवाड़ी खंड के गांव भाड़ावास और बावल खंड के गांव मंगलेश्वर शामिल हैं। केंद्र सरकार पूर्व में अविकसित खंड के विकास के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत राशि उपलब्ध करवाती थी, जिसे बंद कर दिया गया।

जानिए क्या होगा फायदा

प्रशासनिक अधिकारी भी इस हॉल में लोगों को इकट्ठे कर सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें बता सकते हैं। सरकार की इस मुहिम से गांव का विकास भी होगा।रेवाड़ी की छात्रा का मामला पहुंचा गृह मंत्री Anij Vij के पास, जानिए फिर क्या हुआ ?

यह भी पढ़ें  Eye camp: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा धारूहेड़ा में 29 नवंबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन भी मुफ्त

कम्युनिटी हॉल से गांव के किसी एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को लाभ होगा। इसमें किसी भी प्रकार का सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम किया जा सकता है। यहां तक की पुलिस और प्रशासन को भी इससे लाभ होगा।

जानिए किन गांवो मे बनेगे कम्युनिटी हॉल:
रेवाड़ी के गंगाचया जाट, हुसैनपुर, शहबाजपुर खालसा, काकोड़िया, छिल्लर और बावल खंड के खरखड़ी, आशियाकी माजरा, अलावलपुर, रणसी माजरी, कनुका और राजगढ़ गांव शामिल हैं।

रेवाड़ी खंड के 6 और बावल खंड के 7 गांवों में कम्युनिटी हॉल बनाए जाएंगे, जिससे गांवों को काफी फायदा होगा। परंतु अभी जिला पंचायत के पास बावल के गांव मंगलेश्वर और रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में बनने वाले कम्युनिटी हॉल के लिए 72 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका जल्द ही कार्य चालू किया जाएगा।
– नरेंद्र कुमार गुलिया, कार्यकारी अभियंता पंचायत विभाग रेवाड़ी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now