मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: फसल खरीद में देरी गुस्साए किसानो ने लगाया जाम

On: April 28, 2023 2:13 PM
Follow Us:

रेवाडी: बिठवाना मंडी में गेंहू और सरसों की सरकारी खरीद में अधिकारियों की लापरवाही गुस्साए किसानो ने रेवाड़ी-बावल रोड जाम कर दिया। इतना ही नहीं किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

किसानों ने कहा कि अन्नदाता रातभर सड़क पर सोने को मजबूर है और अधिकारी कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। किसानों द्वारा सड़क पर जाम लगाए जाने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।बाबल में बदमाशो का कहर: मारपीट कर छीनी 15 हजार नकदी

यह भी पढ़ें  पूर्व वित्त मंत्री Captain Ajay Singh Yadav ने दिया इस्तीफा ?

किसानो की सुध नही: दिनभर घंटो मे लाईन लगने के बावजूद किसान शाम को बैरंग लोट रहे हैं बार बार प्रशासन को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

8 किलोमीटर तक लंबी लाइन
पिछले कई दिनों से गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद चल रही है। बिठवाना मंडी में भी किसान 24-24 घंटे लाइन में लगने को बेबस है। किसानों के ट्रैक्टर की लाइन अनाज मंडी से8 किलोमीटर दूर गांव करनावास तक लगी हुई है।

Bhiwadi: कंपनी श्रमिक डाक्टर के सरकारी क्वाटर में चला रहा अस्पताल….
रोस्टर प्रणाली लागू नहीं
दरअसल, कुछ सालों से सरकार ने नई व्यवस्था की गई थी। हर गांव का एक रोस्टर जारी होता था। जिसमें 10 से 12 गांव के किसान एक दिन में फसल बेच सकते थे। जिसकी वजह से मंडी के बाहर किसानों की लाइनें खत्म हो गई थी लेकिन इस बार गांव के रोस्टर वाली प्रणाली को खत्म कर दिया है। जिसकी वजह से पूरे जिले के किसान एक साथ फसल बेचने को पहुंच गए और पिछले 5 दिनों से बिठवाना मंडी से ट्रैक्टरों की लाइनें लगी हुई है।

यह भी पढ़ें  Rewari: शिक्षा विभाग के आदेश हुए हवाई, अवकाश के बावूजद खुले स्कूल

शुक्रवार को किसानों ने रेवाड़ी-बावल रोड को जाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके ने किसानो की समस्या का समाधान करवाने के आश्वान पर जाम खोला गया।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now