धारूहेडा: नंदरमपुर बास में करीब दो साल से लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। रविवार को बंदरों ने एक महिला व बच्ची पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने बावल के विधायक डा बनवारी लाल को ज्ञापन देकर बंदरों आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
गांव में लंबे समय से बंदरों का आंतक बना हुआ है। इस बीच अचानक बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। गांव निवासी संतरा देवी अपनी पौती को लेकर छत पर गई तो बंदरो ने दोनो पर हमला बोल दिया।
हमले के चलते दोनो बुरी तरह घायल हो गई। दोनो को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगो का आरोप है कि आये दिन बदंर घरो से सामान उठा ले जाते है।
बंदरो के आंतक से परेशान होकर रविवार को गांव निवासी विरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, गोविंद, प्रेम सिंह आदि लोग रविवार को बावल के विधायक से मिले तथा बंदरो को पकडवाने की मांग की है। उधर विधायक ने धारूहेडा के बीडीपीओ को फोन करके जल्द इस बदंरों को पकडवाने की बात कही है।
Haryana: 60 साल की उम्र होते ही पेंशन शुरू होने का आएगा संदेश, जानिए कैसे