Bawal Npa Election : चेयरमैन के​ लिए 13 प्रत्याशी मैदान में, सोमवार को होगी छटनी

ELECTION 1
13 वार्डो के 44 ने किया नामांकान, वार्ड 6 से किया केवल एक नांमाकन बावल: नपा बावल में वार्ड पार्षदो (Ward member) व चेयरमेन (Chairman ) के चुनाव के Bawal Npa Election लिए शनिवार को नामांकन (Nomination process)  प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। सोमवार को प्राप्त हुए नामांकनों की छटनी  की जाएगी। वहीं मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। उसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए जाएंगे। Rewari News ट्यूबवेलो से केबल चोरी करता दबोचा चोर-Best24News…………….. चेयरमेन : कुल नामांकान 13 वार्ड पार्षद: कुल नामांकान 44 ………………. बावल नपा में प्रधान पद के लिए 13 प्रत्याशी फिलहाल मैदान में है। वहीं 13 वार्डों के लिए कुल 44 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हुए हैं। वार्ड नंबर छह अकेला ऐसा वार्ड रहा, जिसमें केवल एक ही प्रत्याशी देवेंद्र का नामांकन दाखिल हुआ। Rewari News: आशा किरण में बच्चो का कराया योगाभ्यास-Best24news चुनाव खर्च का हिसाब : चुनाव आयोग द्वारा खर्च की निर्धारित सीमा नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए चुनाव 10.50 लाख रुपये, नगर पालिका सदस्य के लिए चुनाव खर्च की सीमा 2.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को होने वाले खर्च का पूरा हिसाब रखना होगा। Haryana Crime: यूपी से ‘हथियारो’ की होम ‘डिलीवरी’.. ऐसे चढे हत्थे-Best24News देना होगा पूरा रिकोर्ड: सभी उम्मीदवारों को निर्धारित रजिस्टर में चुनाव खर्च का पूरा लेखा दर्ज करना होगाचुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अंदर यह रजिस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी या राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के पास जमा कराना होना। ऐसा न करने पर वह उम्मीदवार पांच वर्षों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। सोमवार को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह: नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद मंगलवार तीन बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होते ही सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।