Bawal News: सैल्फी की चाहत ने ले ली बच्ची की जान

बावल: सैल्फी की चाहत व थोडी सी लापरवाही से किशोरी की जान चली गई। परिजनो को बेटी की मौत पर मलाल तो है, लेकिन कर भी क्या सकते है।

CANAL

जानिए क्या था मामला

गांव पातुहेड़ा के समीप नहर में पैर फिसल जाने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Rewari-Hisar रेल मार्ग पर कई ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखे सूची व कारण

यूपी के जिला गोरखपुर के गांव मेडकी निवासी सुशील बावल औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्य करते हैं तथा गांव पातुहेड़ा में किराये के मकान में रहते हैं। मंगलवार को दोपहर उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ नहर के साथ जा रही थी।

सैल्फी लेते समय फिसला पैर
वही नगर के पास गुजर रही उसकी 13 वर्षीय बेटी जैसे ही नहर के पास सैल्फी लेने लगी तो अन्नू का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में जा गिरी।

Chintels Paradiso Society: सुरक्षित नहीं है गुरूग्राम की चिंटल पैराडिसो का G टावर, 15 दिन में करना होगा खाली

शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीणों व मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से किशोरी को बाहर निकालकर बावल के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की माेर्चरी में रखवा दिया है।