SBI ATM Franchise: बेरोजगार युवाओ को सुनहरा मौका: SBI घर बैठे दे रहा है 50 हजार रुपए तक कमाने का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है जरूरी

SBI ATM Franchise Apply: कोरोना काल के चलते बहुत से युवाओ की नोकरी चली गई है। ऐेसे नई नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। कंपनियों में रोजगार को लेकर हाालात बिगडे हुए है। ऐेसे में कंप्यूटर के जानकर व बेरोजकार युवाओ के लिए रोजगार का सुनहरा मौका आया है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) आपके लिए एक बेहतर मौका लेकर आया है. इस बिजनेस के जरिए आप लगभग हर महीने 50 हजार रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं SBI ATM Franchise की. अगर आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेंगे तो आपको हर महीने अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

स्वामी विवेकानंद ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए मेहनत करने के किया प्रोत्साहित: लक्ष्मण सिंह यादव

SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए ये हैं शर्तें

1. एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
2. दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
3. ध्यान रहे कि यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.
4. यहां 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन भी अनिवार्य है.
5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए.
6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.

Crime :ट्रक चालक का अपहरण: मारपीट कर 15 हजार नकदी छीनी, हाईवे पर फैैककर फरार

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Franchise of SBI ATM

1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक
4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
5. अन्य डॉक्युमेंट्स
6. जीएसटी नंबर
7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

कोविड नियंत्रण कक्ष: सहायता व जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी

How to Apply for ATM Franchise?

SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. इनमें ज्यादातर कॉन्ट्रैक्ट Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है.