Plantation: एनजीओ नेचर सोसायटी ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित गोल्डन विला सोसायटी में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरडब्लूए गोल्डन हाइटस व नेचर सोसायटी एनजीओ की ओर से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत 250 पौधे लगाए गए। इस मौके पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह ने पौधारोपण कर महोत्सव का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। अगर हम अभी जागरूक नहीं हुए तो निकट भविष्य में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। एनजीओ नेचर सोसायटी के अध्यक्ष अनुकूल शर्मा ने बताया कि एनजीओ लगातार पांच साल से पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस मौके पर आरडब्लूए के प्रधान नेहा शर्मा, रवि कुमार, रमेश जेठवानी, रमेश यादव, बिजेंद्र यादव, संजय यादव, निश्चल यादव, विनिता, मेधा मक्कड, ज्योति शर्मा, मनमोहन, सुबोश, संजीव आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan