खोल की राजपूत धर्मशाला में होगा कार्यक्रम आयोजित
Rewari News : राजपूत महासभा जिला रेवाड़ी की ओर से 15 सितंबर को खोल स्थित राजपूत धर्मशाला Khol में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
सभा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान ने वर्ष 2023-24 मे 80 % या इससे अधिक अंक लेने वाले बोर्ड,युनिवर्सिटी के जिला के स्थानीय छात्र छात्राओे तथा खेल में जिला, राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर प्रथम, द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने व मेडल लेने वाले छात्रों तथा कम्पिटीशन परिक्षाओं में मैरिट में आने पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार में नोकरी पाने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के बन्धुओं को सम्मानित किया जाएगा।
सभी कार्यकारणी के सदस्यों ने विचार विमर्श करने के उपरान्त इस बार खोल में सम्म्मान समारोह रखा गया है। महासभा का मकसद होनहारों को प्रोत्साहित करना है। टीम की ओर से मार्कशीर्ट को फोटो कोपी दिखाने के बाद ही सम्मानित किया जाएगा।