Rewari News: राजपूत महासभा की ओर से सम्मान समारोह 15 को

AWARD

खोल की राजपूत धर्मशाला में होगा कार्यक्रम आयोजित
Rewari News : राजपूत महासभा जिला रेवाड़ी की ओर से 15 सितंबर को खोल स्थित राजपूत धर्मशाला  Khol में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

सभा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान ने वर्ष 2023-24 मे 80 % या इससे अधिक अंक लेने वाले बोर्ड,युनिवर्सिटी के जिला के स्थानीय छात्र छात्राओे तथा खेल में जिला, राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर प्रथम, द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने व मेडल लेने वाले छात्रों तथा कम्पिटीशन परिक्षाओं में मैरिट में आने पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार में नोकरी पाने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के बन्धुओं को सम्मानित किया जाएगा।

 

mahender daluसभी कार्यकारणी के सदस्यों ने विचार विमर्श करने के उपरान्त इस बार खोल में सम्म्मान समारोह रखा गया है। महासभा का मकसद होनहारों को प्रोत्साहित करना है। टीम की ओर से मार्कशीर्ट को फोटो ​कोपी दिखाने के बाद ही सम्मानित किया जाएगा।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan