Rewari: बावल में की पंचायत, 24 धंटे का पुलिस को दिया अल्टीमेटम

BAWAL TODFOD

बावल: कस्बे में मंगलवार रात को शरारती तत्व रात को दो दुकानों में तोड़ फोड करे फरार हो गए। गुस्साए शहरवासियों ने कटला बाजार में इसके विरोधमें महापंचायत की। बैठक में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। Rewari: सुठानी में धार्मिक स्थल में तोड़फोड करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

बैठक की अध्यक्षता बावल चौरासी के प्रधान चौधरी सुमेर सिंह जैलदार द्वारा की गई। पंचायत का आह्वान नगर पालिका चेयरमैन विरेंद्र सिंह एडवाेकेट ने किया। पुलिस ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी। बैठक में कहा कि 48 घंटे मे कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ओग की रणनीति बनाई जाएगी।Bhiwdi Accident: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो बैंक कर्मियों की दर्दनाक मौत

पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि कुछ युवक शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बावल थाना प्रभारी ने कहा कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।

पंचायत में ये रहे मौजूद: इस अवसर पर रामकिशन महलावत, राजेंद्र चौधरी अधिवक्ता, लालाराम जैलदार, हीरा रस्तोगी, ताराचंद थानेदार, रमेश पार्षद, शीशराम चौकन, दलजीत नरूला, देवेंद्र अरनेजा , हुकुम गुर्जर, सूबे सिंह पार्षद, ईश्वर चंनिजा, अर्जुन चौकान उप प्रधान नगर पालिका, ईश्वर सिंह महलावत, होशियार नम्बरदार, दीपक रोहिल्ला एडवोकेट, अमर सिंह सैनी, अमीचंद, तुलसी दास, सुभाष चौधरी, बिल्लू फौजी, गुल्लू फोटोग्राफर, प्रिंस वर्मा,भारत महलावत एडवोकेट व अमित महलावत सहित अन्य मौजूद रहे।