रेवाड़ी: लोगों की गांव में ही जाकर समाधान करने के लिए चलाया गया जनसंवाद अभियान भाजपा के लिए वोट बैंक बढाने का सनुहरा मौका है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव दो दिन रेवाड़ी जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचेंगे। इस दौरान वे ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करेंगे।Revent Precision Engineering में गुणवत्ता माह पर दिलाई शपथ
ये रहेगा शेड्यूल
6 नवंबर गांव कंवाली में सुबह 9 बजे
6 नवंबर गांव लिसान में सुबह 10 बजे
6 नंवबर करोली में सुबह 11 बजे
Dharuhera दिन भर छाया रहा स्मॉग, 369 रहा एक्यूआई
………..
7 नवंबर को गांव कालूवास में सुबह 10 बजे,
7 नवंबर काकोडिय़ा में सुबह 11:30 बजे,
7 नवंबर खिजूरी में दोपहर 12:30 बजे
7 नवंबर निखरी में दोपहर 1:30