बावल: बावल के गांव नांगल तेजू बस स्टैंड स्थित एक परचून के गोदाम में सेघ लगा दी। चोर गोदाम ताला तोड़कर करीब 12 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोर सामान को वाहन में भरकर ले गए हैं।हरियाणा में गहराया जल संकट, 1780 गांव रेड जोन में शामिल, अब ये करने जा रही सरकार
पुलिस को दी शिकायत में गांव रणसी माजरा निवासी राजीव कुमार ने बताया कि नांगल तेजू गांव के बस स्टैंड पर राजीव किराना स्टोर के नाम से दुकान खोली हुई है। दुकान के साथ ही उसने एक बड़ा गोदाम भी बनाया हुआ है।
रात को मिली सूचना: दुकानदार ने बताया कि वह गोदाम और दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। रात को उसे किसी ने सूचना दी कि उसके गोदाम का ताला टूटा हुआ है। जब वह दुकान पर पहुंचा लाखो रूप्ए का सामान गायब मिला।
ये सामान हुआ चोरी: 25 कट्टे चीनी, 20 पीपा सरसों का तेल, 5 पीपा रिफाइंड, 5 पीपा देसी घी, 3 पेटी शिव बिड़ी की, 5 मैथी के कट्टे, 5 चावल के कट्टे, 5 खांड के कट्टे, 1 क्विंटल 5 भाई साबुन, 100 किलो चायपती, 10 सर्फ एक्सल के कट्टे व अन्य सामान गायब मिला।
दिल्ली एयरपोर्ट, गुरुग्राम, जयपुर जाने वाले सावधान, दिल्ली-जयपुर हाईवे 90 दिनों के लिए हुआ बंद !
मामला दर्ज कर जांच शुरू: बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट भी लिए है। अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर गाड़ी लेकर पहुंचे थे, जिसमें सामान लोड कर चोरी कर ले गए। बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।