Rewari: निमोठ में बाबा बिशनदास मेला 26 को, ईनामी होगी खेल कूद प्रतियोगिता

BABA BISHANDAS MANDIR NIMOTH
रेवाड़ी: हर साल कीं भांति गांव निमोठ के बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में इस साल भी वामन द्वादशी के अवसर पर 26 सितंबर को मेला, भंडारा व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को मंदिर परिसर में रात्रि 8 बजे से जागरण का आयोजन होगा।हरियाणा में कृषि मेला 8 से, प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित मेले में दूर-दराज के श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मत्था टेकते हैं तथा मन्नते मांगते हैं। कुछ लोग पेट पलनिया बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं। खेल प्रतियोगिताएं 11 बजे शुरू हो जाएंगी। खेलों में विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कबड्डी (नेशनल प्रो) व वॉलीबॉल (शूटिंग) में विजेता टीम को 21 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।   बुजुर्ग दौड़, लड़कों की दौड़, लड़कियों की दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा 100 रुपए से 21 हजार रुपए तक की कुल 38 कुश्तियां भी करवाई जाएंगी। यह जानकारी बाबा बिशनदास मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण ने प्रदान की।हरियाणा में आरक्षण सें क्या बढेगी महिलाओं की चौधर, क्या कम हो जाएगा पति का दबादबा ?
हवन व भंडारा होगा आयोजित
जिसमें गायक कलाकार अनिल धनोरी एंड पार्टी तथा सोनू काकड़ोद म्युजिकल ग्रुप को बुलाया गया है। 26 सितंबर को सुबह 8.15 बजे हवन यज्ञ के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा तथा भंडारा सुबह 9.15 बजे से शुरू किया जाएगा।