Alert: भिवाड़ी में सक्रिय हो रहा है नकली सोने की ईंट बेचने वाला गिरोह

BHIWADI 2
बेंगलुरु के एक स्क्रैप व्यापारी के साथ की 20 लाख की ठगी, अब मिल रही धमकियां भिवाडी: बेंगलुरु के एक स्क्रैप व्यापारी के साथ टपूकड़ा के कुछ बदमाशों ने नकली सोने की ईंट को असली बताकर उससे 20 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। वारदात के दो माह बीतने के बावजजू तक पुलिस दो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है।CIA धारूहेड़ा को मिली बडी सफलता: एक लाख का ईनामी बदमाश डेढ साल बाद गुरूग्राम से काबू जानिए क्या था मामला बेंगलुरु के रहने वाले अल्ताफ बेग (62) 18 अगस्त से 20 अगस्त तक अजमेर दरगाह में दर्शन के लिए आया था। उसे वहां पर भिवाडी क्षेत्र के कुछ लोग मिले और बातों बातों में दोस्ती हो गई। 26 अगस्त को वह बेंगलुरु में था। उसने कहा कि हमे सोने की ईंट मिली है आप इसे सस्ते दाम में खरीद लीजिए। THANA BHIWADI 11zon आप आकर इस सोने को चेक कर सकते है। 8 सितंबर को हम दो लोग हवाई जहाज से बेंगलुरु से दिल्ली आए तो इन लोगों से हमारी मुलाकात धौला kua  क्षेत्र में हुई। वो लोग हमें अपने घर नाखनोल टपूकडा लेकर गये और हमें 2 ग्राम सोने का सैंपल दिया जो कि असली सोना था। अगले दिन फिर से इन लोगों का फोन आने लगा और कहने लगे कि आप हमें 50 लाख रूपए दे दो और 900 ग्राम सोने की ईट हम से ले लो। उसने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नही है। हम तो ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रुपये दे सकता हूं, वे इस सौदे के लिए राजी हो गए। इसके बाद हम दो लोग 15 सितंबर को ट्रेन से फिर दिल्ली आए।CIA धारूहेड़ा को मिली बडी सफलता: एक लाख का ईनामी बदमाश डेढ साल बाद गुरूग्राम से काबू काफी देर बाद हमारा निजामुद्दीन दिल्ली में मिलना तय हुआ। वहां से हम लोग इनकी गाड़ी में बैठकर नाखनौल टपूकडा भिवाडी पहुचे। वहां पर इन लोगो में मुझसे 20 लाख रुपए लेकर 2 सोने की ईंट दे दी और हमें नाखनौल टपूकड़ा से अपनी गाडी से दिल्ली छोडकर आए हम लोग दिल्ली से बेंगलुरु चले गये वहां पहुंच कर पता चला कि ये ईंट सोने की नहीं हैं ये तो पीतल की ईंट है। तुरंत ही हमने उन लोगों से सम्पर्क किया तो वे लोग कहने लगे कि हम बेंगलुरु आ रहे है। और इन लोगो से हमारी तीन चार दिन तक बात होती रही।Haryana News: हरियाणा में भाजपा नेता के पास से मिले 528 नशीले कैप्सूल के पत्ते, जानिए कैसे पकडा गया मिली धमकी: 10 अक्तूबर और 11 अक्तूबर को उनके पास एक कॉल आया कि मैं मेवात हरियाणा पुलिस से कॉल कर रहा हूं। तुम लोग मुबीन, सलीम, ईदरिश ईशा और मूसा को जो कि भिवाड़ी राजस्थान के रहने वाले है इनको क्यों परेशान कर रहे हों और मुझे डराने धमकाने लगा। टपकूउा पुलिस ने बताया कि मामले में मूबीन और सलीम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं इदरीश और ईशा नाम के दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।