दिल्ली: शादी के दो महीने बाद एक दुल्हन घर से 53 हजार स्रूपए नकदी व लाखों रूपए जेवर व कपड़े लेकर फरार हो गई। सुबह घर में दुल्हन को न देख ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब पति ने उसके फोन पर कॉल किया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिली।DMK नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ इन राज्यों में हुई FIR दर्ज, जानिए अब क्या होगा
दो बार पहले भी हो चुकी हैं शादियां
उसके फरार होने के बाद जब उसकी हिस्ट्री जानी तो पति ने नींद उड गईं। उसकी दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी 2009 में अमित निवासी गांव दयालपुर बल्लभगढ़ हरियाणा में की। इसमें समझौता के चार लाख रुपए लिए गए। दूसरी शादी शक्ति पुत्र काशीराम निवासी गांव घितोरा थाना खेकड़ा जिला बागपत की थी। इसके एक दो माह बेटी भी है।
थाने पहुंचा मामला
मामला अलीगढ के गांव रवेंद्र सिंह ने थाना में दिए शिकायती पत्र में कहा कि बेटे पुष्पेंद्र की शादी 16 मई को नेहा पुत्री रमेश हाल निवासी गली नंबर एक खजूरी नार्थ ईस्ट दिल्ली, मूल निवासी ग्राम जलालपुर के साथ के हुई थी। रिश्ता राजेश देवी पत्नी महिपाल निवासी भोकरा थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर ने कराया था।NGT की फटकार: कमेटी ने फिर लिए पानी के सेंपल
दुल्हन नकदी-जेवर लेकर फरार
शादी के दो माह बाद 16 जुलाई को दुल्हन घर से आभूषण व 53600 रुपये और कपड़े लेकर फरार हो गई। जब फोन किया तो झूठा दहेज का मुकदमा लगवाने की धमकी देने लगी। जब बिचोले राजेश देवी, विक्रम पुत्र रणवीर उर्फ पाली , रमेश व ममता पत्नी रमेश से पंचायत बुलाकर बात की तो आठ लाख रुपये की मांग करने लगे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने परिजन की श्किायत पर दुल्हन नेहा, राजेश देवी, राजेश देवी, विक्रम, रणवीर उर्फ पाली, रमेश व ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।