Haryana News: हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए नई तकनीक और आधुनिक मशीनों की सौगात दी जा रही है। प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे गन्ने की रिकवरी बढ़ेगी और घाटा कम होगा। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को नई तकनीक के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए।
गन्ने का भाव दिवाली से पहले तय होगा
नायब सैनी सरकार नए पिराई सत्र के लिए गन्ने का भाव दिवाली से पहले तय करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार इस बार गन्ने का भाव 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 415 रुपए प्रति क्विंटल किया जा सकता है। फिलहाल गन्ने का भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल है। केंद्र सरकार ने हाल ही में गन्ने के भाव में 15 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी, और हरियाणा सरकार आमतौर पर इसी वृद्धि का पालन करती है।
गन्ना बोर्ड की बैठक में फैसले
भाव में बढ़ोतरी को लेकर गन्ना बोर्ड का गठन किया गया है। चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि केंद्रीय किस्म विमोचन समिति द्वारा उतर-पश्चिम क्षेत्र के लिए रिलीज किए गए गन्ने के बीज हरियाणा सरकार द्वारा मान्य होंगे। इसके लिए हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और आधुनिक मशीनों के जरिए गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादकता सुधारने में मदद मिलेगी।

















