haryana news: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने रेवाड़ी तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
![haryana news: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने रेवाड़ी तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने रेवाड़ी तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी](https://best24news.com/wp-content/uploads/2025/01/kisan-union.webp)
haryana news : भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी ने फसलों में हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर तहसीलदार पाहलावास को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी कि अगर गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा नहीं दिया तो यूनियन तहसील को ताला लगाने को मजबूर होगी।
समय सिंह प्रधान ने बताया गांव लाला रोहड़ाई, रोजुवास, कतोपरी, सुम्मा , पालहावास व अन्य गांवों में इतना भयंकर नुकसान है। गेहूं सरसों का की गेहूं सरसों में पानी भरने से फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है।
समय सिंह प्रधान ने आगे बताया कि इस गांवों फसल इतनी ज्यादा खराब है की गेहूं और सरसों का एक भी दाना नहीं है लगभग 100% नुकसान है। तहसीलदार प्रियंका ने कहा कि वे आपके ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाएंगे। जल्दी ही समाधान का आश्वासन दिया।
समय सिंह ने बताया सुखा के बाजरे के 2000 रुपए रेवाड़ी जिले के किसानों के अभी तक आधे लोगो को मिले है।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर जिला महासचिव रामेश्वर रोहडाई, पूर्व युवा जिला प्रधान कमल पालहावास़ ,दिलभर जिवडा, सुभाष चंद्र नंबरदार, समय सिंह प्रधान, राजसिंह ढिल्लो व अन्य कई किसान नेता मौजूद थे।