हरियाणा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ने हरियाणा के मानेसर स्थित एनएसजी प्रशिक्षण परिसर में एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। मानेसर परिसर में कमांडो द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखकर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए कि देश की सुरक्षा सक्षम हाथों में है।
गृह मंत्री ने बताया कि मानेसर स्थित एनएसजी केंद्र में 141 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर तैयार किया जाएगा, जहां कमांडो आतंकवाद से निपटने की उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
https://x.com/AmitShah/status/1978017160606707976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1978017160606707976%7Ctwgr%5E24b5e8db7e44402d9a5a09a2a4c861bd6b749f64%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fbharat%2Fhome-minister-amit-shah-in-manesar-gurugram-nsg-hub-in-ayodhya-special-operations-training-centre-hindi-news-hrn25101406282
उन्होंने कहा कि सरकार एनएसजी के कामकाज में बड़े बदलाव करने जा रही है इतना ही नही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसका एक नया हब स्थापित किया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आतंकवाद के खिलाफ चार दशक की दमदार लड़ाई की सराहना करते हुए कहा कि उनके एक्शन को देखकर देश को ये तसल्ली मिलती है कि उसकी सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है।
उन्होंने समारोह में आठ एकड़ में बनने वाले ब्लैक कैट स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया और वट वृक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि एनएसजी ने पिछले चार दशकों में अपने साहस और राष्ट्रभक्ति से देश की सुरक्षा को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि “सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा” के तीन सूत्रों को अपनाकर एनएसजी के जवानों ने आधुनिक अपराध और आतंकवाद के खिलाफ देशभर में निर्णायक लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में आतंकवाद से मुकाबला केवल केंद्र सरकार के बल पर संभव नहीं है, बल्कि राज्य सरकारों, राज्य पुलिस बलों, एनएसजी और अर्द्धसैनिक बलों को मिलकर यह जिम्मेदारी निभानी होगी।
अमित शाह ने कहा कि आने वाले समय में एनएसजी के मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, जम्मू और अयोध्या में भी सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां कमांडो चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक आतंकी हमले का तुरंत जवाब दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की वीर भूमि पर स्थित मानेसर हेडक्वार्टर से एनएसजी और राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्तों की ट्रेनिंग और फिटनेस को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने देश के नागरिकों की ओर से एनएसजी के जवानों के पराक्रम को सलाम किया और कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी पर गर्व करता है।

















