Rewari News: भिवाड़ी में गोवंशों की गोकशी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। एक बार गोकशी के जा रहे गोतस्करों, गोरक्षक व पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई। हालांकि गोस्तकर इस बार भागने में सफल नहीं हुए। टीम ने गायों को मुक्त करवाया तथा चार तस्करों को पकड लिया है।
बता दे कि तस्कर गायों को पिकअप वाहन में भरकर हरियाणा गोकशी के लिए ले जा रहे थे। सूचना पर धारूहेड़ा व भिवाडी से गोरक्षक, भिवाडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई।Rewari News
ये किए काबू: गोरक्षकों और पुलिस ने टाई गांव निवासी कुख्यात गो तस्कर राहुल व सोहिल और नूंह गांव निवासी अनीश व तारीफ को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को हिरासत में ले लिया और पिकअप में लदी गायों को जब्त कर गोशाला भेज दिया।Rewari News
घायल हुए तस्करों को भिवाड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। गो तस्करी के खिलाफ गोरक्षकों की यह मुहिम क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।Rewari News
एनसीआर में गोरक्षक टीम बडे स्तर पर गोतस्करो को पकडने में लगी हुई है। हर दिन कहीं न कहीं गोतस्करो को पकड कर गोवंशों को मुक्त करवाया जा रहा है। अगर ये टीमें नहीं होने बडी संख्या मे गोवंश मेवात में पहुंच जाते।

















