राजस्थान सरकार पर दूषित पानी को लेकर दूसरी बार मामला दर्ज, क्या पानी रूकेगा?
रेवाड़ी: पिछले दो माह के दौरान दूषित पानी से परेशान होकर राजस्थान सरकार पर दो बार मामला दर्ज हो चुका है। इससे पहले एनजीटी की ओर से मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया गया था। सवाल यह है कि मामला दर्ज होने पर राजस्थान से हरियाणा में छोडे जा रहा पानी रूकेगा!
राजस्थान सरकार को कोई डर नहीं
साफ जाहिर है कि मामला दर्ज होने पर भिवाडी प्रशसन को डर होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। जब पिछले तीन साल में एनजीटी की ओर की गई कार्रवाई को लेकर ही कुछ फर्क नहीं पडा तो अब क्या फर्क पडेगा।
सिर्फ धारूहेड़ा की जनता को दिखाने के लिए ये सब किया जा रहा है, जबकि इन मामले दर्ज का राजस्थान पर कोई असर नहीं हैंBreaking News: NHAI ने करवाया राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज !
अंधेर नगरी: कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। मामला दर्ज होने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है। धारूहेड़ा थाने में जुलाई माह मे दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर पुलिस ने क्या कारवाई की। क्यों न एसटीपी के अधिकारियो की गिरफ्तारी होनी चाहिए तो बिना ट्रीट किए पानी छोड रहे है।सुनहरा मौका: हरियाणा सरकार महिलाओं को दे रही राशन कोटा, जानिए कैसे करें अप्लाई
जब अधिकारियो की गिरफ्तारी हो अपने आप ही पानी रोक दिया जाएगा। जान बूझकर पानी छोडा रहा है। सबको पता कि ऐसे मामले दर्ज से कुछ नहीं होता।