Haryana News: स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, MLA Rewari लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ

स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ
स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ

IGU Rewari में हुआ द्वितीय सात दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का आगाज

Haryana News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में सोवमार को द्वितीय सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें देश के अलग-अलग 16 राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इसमें छात्र एवं छात्राएं दोनों शामिल है। शिविर के उद्घाटन सत्र का विधिवत आगाज हुआ जिसमें रेवाड़ी जिले के विधायक श्री लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि रहे, विशिष्ट अतिथि पदम श्री डॉ. एसएस यादव उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ
स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने की। कुलपति ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ किया गया।Haryana News

कार्यक्रम के संयोजक एवं अधिष्ठाता छात्र अधिष्ठाता विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर करण सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय एकता शिविर का मुख्य उद्देश्य है अलग भाषा, जाति, पंथ, धर्म एवं लिंग के बावजूद अलग-अलग राज्यों से आए हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के बीच सामाजिक समरसता, भाईचारा और एक मजबूत बंधन बनाना है।

स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ
स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ

एक दूसरे के रीति-रिवाजों, त्योहारों से रूबरू होना है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी स्वयंसेवक प्रत्येक दिन त्यौहार की भांति मनाए एवं सभी एकजुटता के साथ काम करने का प्रयास करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने सबसे पहले विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को बधाई दी कि उन्होंने लगातार दूसरे वर्ष यह राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर वास्तव में पूरे भारत दर्शन यात्रा को प्रदर्शित करता है जिसमें 16 अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों की झलक एवं प्रतिभागियों का संगम देखने को मिल रहा है।

 

उन्होंने बताया कि एक विद्यार्थी जब राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ता है तो वह अपने आप को स्वयंसेवक समझता है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन हमारे उन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने का मौका देते हैं। अपने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जानने का सुअवसर, नए दोस्त बनाने और अपना चरित्र निर्माण करने का यह मौका देश भर के स्वयंसेवकों को आपस में अपने दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने में मददगार साबित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ खेलों की गतिविधियों के लिए भी हर संभव सहायता प्रदान करने के बारे में कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने कहां की राष्ट्रीय एकता शिविर व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है क्योंकि यह आपको एक बेहतरीन इंसान बनने में सहायक होता है। अगले 7 दिनों तक ये विद्यार्थी जो अब तक शायद एक दूसरे से अनजान हो, एक दूसरे के साथ रहकर काम करेंगे और इस कैंप के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को भी यहां प्रदर्शित करेंगे।

स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ
स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ

इस 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में 16 राज्यों –हरियाणा, उड़ीसा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और केरल के स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागी अपनी संस्कृतियों का आदान-प्रदान करेंगे और विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

डॉ. एसएस यादव ने इस शिविर में हिस्सा ले रहे सभी स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को देखकर समझा जा सकता है और भारतीय परंपराओं को एकजुटता के साथ मिलकर जीवित रखा जा सकता है। उन्होंने सभी युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए आह्वान किया।

कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सभी प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में आगे रहती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का जो मुख्य वाक्य है Not me but you यह हमें स्वयं से पहले दूसरे के बारे में सोचने और सबसे पहले अपने देश, अपने राष्ट्र के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है। हमारा पिछला राष्ट्रीय एकता शिविर भी बहुत सफल रहा था और उसमें भाग लेने वाले स्वयंसेवक आज भी उसकी मीठी यादों को नहीं भूले हैं।Haryana News

स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ
स्वयंसेवकों ने दी रंगारंंग प्रस्तुति, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया शुभारंभ

अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी ने कहा कि आधुनिक युग में पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना सहयोग अवश्य दें। कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर डॉ. सुशांत यादव संचालन ने किया एवं सभी का धन्यवाद किया।Haryana News

उन्होंने कहा कि मुझे यह पूरा विश्वास है कि यह शिविर भी अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पहले से भी अधिक सफल सिद्ध होगा और हमारे इन स्वयंसेवकों को देशभर में अपनी एक नई पहचान स्थापित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आई स्वयंसेवक टीमों के साथ आने वाले प्रोग्राम ऑफिसरों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ सदस्य एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।Haryana News