Missing: धारूहेड़ा से रेवाड़ी आया कर्मचारी लापता

कंपनी से श्रमिक गायब, मची अफरा तफरी
कंपनी से श्रमिक गायब, मची अफरा तफरी

Missing: धारूहेड़ा की एक निजी कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी अचानक गायब हो गया है। वह कंपनी से किसी काम के लिए रेवाड़ी आया था।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 9 खलियावास मोहल्ले के रहने वाले इंद्रपाल ने बताया कि उसका बेटा धारूहेड़ा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था।Missing

वह 18 अक्टूबर को कंपनी में डयूटी आया था तथा दोपहर रेवाड़ी जाने की कहकर कंपनी से रवाना हुआ था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने कंपनी में पता किया, लेकिन वह वहां भी नही पहुंचा। पुलिस ने पिता कि शिकायत पर गुमशुदी के आरोप में मामला दर्ज शुरू कर दी है।