EPS 95 न्यूनतम पेंशन को लेकर एक जुट हुए श्रमिक संगठन, इस दिन होगा आंदोलन

EPFO

8 साल का संघर्ष, पीएम मोदी भी नहीं कर सके फैसला

EPS 95: श्रमिक यूनियनों के लंबे संघर्ष के बावजूद कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) अधर में लटकी हुई है। इसी को लेकर 1 अक्टूबर को बड़ी रैली होने जा रही है। इसमें कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।

 

Employee Pension Scheme 1995 के तहत न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) का आंदोलन जारी है। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 7500 रुपए की Demand  की जा रही है।

EPFO 2
केंद्र सरकार पर पेंशनभोगी भड़के हुए हैं, जगह जगह विरोध् किया जा रह हैं लेकिन इसको लेकर गंभीर नहीं है। कफी विरोधक बाद कर्मचारी पेंशन योजना 1995 ने योजना शुरू तो की थी, लेकिन फिर अधर में लटक गई है। पीएम, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, सचिव तक बैठक हो चुकी है। अब तक कोई नतीजा नहीं निकला।Employee Pension Scheme 1995

महाराष्ट्र और  Haryana  विधानसभा चुनाव से पहले फैसला करने की चेतावनी दी गई थी, जिस पर अमल न होने से मुंबई में 1 अक्टूबर को बड़ी रैली होने जा रही है। इसमें कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।

ईपीएस 95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 Pensioners National Struggle Committee) के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। संदेश के माध्यम से 1 अक्टूबर को सभी पेंशनभोगी को मुंबई पहुंचने की अपील की गई है।

 

सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अशोक राउत ने कहा-आठ साल का संघर्ष किया, लेकिन कोई फायदा​ नही मिला है। नेताओं के पीछे-पीछे घूम रहे हैं। लाखों लोग आंदोलन कर रहे हैं। अब तक कोई परिणाम नहीं आया है। पीएम, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, सचिव तक बैठक हो चुकी है। अब तक कोई नतीजा नहीं निकला।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan