HSEB: हरियाणा में 10 वी व 12 वीं की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढाई

BHIWANI 11zon

HSEB: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) में पढ रहे बच्चों के लिए बडी खुशी की खबर है। सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा) सितम्बर- 2024 के लिए आवेदन की तिथि को बढा दिया गया है। अब 18 सितम्बर कर अप्लाई कर सकते है।

 

बता दे कि पहल आवेदन की 10 सितम्बर की तिथि निर्धारित की थी। अब इसे बढ़ाकर 18 सितम्बर कर दिया गया है। HSEB

जानिए क्या है अंतिम तिथि: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा सितम्बर- 2024 के लिए परीक्षार्थी 1,000 रुपए लेट फीस के साथ 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।HSEB

हेल्पलाइन नंबर जारी: ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए विद्यार्थी हेल्पलाइन नम्बर 01664- 254300 तथा ई-मेल [email protected][email protected] माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।HSEB

उन्होंने कहा कि सावधान से आवेदनक करे। यदि फार्म में कोई गलती होती है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। वह 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।


इनकों भी दिया जाएगा मौका

chairman VP yadavDR VP Yadav ने बताया जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) फरवरी/ मार्च- 2024 व जुलाई- 2024 की परीक्षा में पास रहे हैं, किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हैं। ऐसे परीक्षार्थी भी अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी के अन्तर्गत पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।HSEB

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि विद्यार्थी से अपील की है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली- भांति पढ़ लें। किसी प्रकार की गल्ती होने पर आवेदन रिजेक्ट होने पर वह जिम्मेदार होगा।HSEB